सरना स्थल समक्ष फ्लाईओवर का रैंप उतारने को लेकर पुरे आदिवासी समाज में झारखण्ड सरकार के खिलाफ नाराजगी

राजधानी रांची के सिरमटोली सरना स्थल के समक्ष फ्लाईओवर का रैंप उतारने का मुद्दा को लेकर पुरे आदिवासी समाज में झारखण्ड सरकार के खिलाफ नाराजगी है। पूर्व में निर्धारित कार्यकर्म के अनुसार 14 मई को रांची के राजभवन के समक्ष महाधरना कार्यकर्म का आयोजन किया गया था। लेकिन देश में हो रही भारत – पाकिस्तान का युद्ध को देखते हुए फिलहाल इस कार्यकर्म को स्थगित किया जाता है। मौके पर राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा के केंद्रीय प्रवक्ता और प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा की राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी सरना स्थल के साथ और हम आदिवासियों के खिलाफ नजरअंदाज कर रहें हैं। जिसको लेकर लगातार सरकार को जगाने का काम कर रहें है लेकिन सरकार हमारी बात को अनसुनी कर दी है। आने वाले समय में इस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे।

Leave a Reply