राजधानी रांची के सांसद कार्यालय में भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित भाजपा के वरीय नेताओं के द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया एवं संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से आने वाले 3 जुलाई को रांची के रातू रोड एलिवेटेड रोड के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के रांची आने की सूचना दी एवं अन्य विषय बिंदुओं पर भी पत्रकारों के समक्ष अपनी बातों को रखा | रक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि लगभग 400 करोड रुपए के लागत से बनाए गए रातू रोड एलिवेटेड रोड का शुभारंभ आने वाले 3 जुलाई को होना है और इस अवसर पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति होगी| एवं रातू रोड एलिवेटेड रोड का उद्घाटन केंद्रीय परिवहन मंत्री के द्वारा किया जाएगा 3 जुलाई को लगभग 11:00 बजे सुबह रांची एयरपोर्ट पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आगमन होना है | जहां पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ नितिन गडकरी का स्वागत आदिवासी रीति के अनुसार किया जाएगा | उसके बाद बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम किया जाएगा तत्पश्चात रातू रोड एलिवेटेड रोड के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री ओटीसी ग्राउंड मे सम्मिलित होकर रातू रोड एलिवेटर रोड का उद्घाटन करेंगे| उद्घाटन के उपरांत रातू रोड एलिवेटेड रोड से ही विभागीय बैठक में सम्मिलित होने के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम के 5:00 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे |
3 जुलाई को रातू रोड एलिवेटेड रोड के शुभारंभ के अवसर पर मंत्री नितिन गडकरी उद्घाटन करेंगे

Read Time:2 Minute, 29 Second