उत्पाद सचिव विनय चौबे ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि 20 मई, बुधवार से राज्य में शराब की दुकानें खुल जाएंगी। उन्होंने बताया कि लोग अपनी सुविधानुसार दुकान से या ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। लाइन में लगने से बचने के लिए पहले ही ई-टोकन लिया जा सकता है।
liqour shop
हम गरीब हैं साहब, दो वक्त की….
जी हां, हम हैं भारत के गरीब। जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती। जिनके पास रहने के लिए छत भी नहीं है। हम हर दिन कमाते है और हर दिन रोटी का जुगाड़ करते है। हमें अपना पेट भरने के लिए सरकार पर निर्भर होना पड़ता है। सरकारी योजनाओं के बिना हमारे घर चूल्हा नहीं जलता।
शराब की दुकानें खुली, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी, पड़े डंडे, कमाई भरपूर हुई!
कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दी गयी है लेकिन कुछ राहत भी दी गयी है। लॉकडाउन 3.0 में कुछ शर्तों के साथ कई गतिविधियों में कुछ रियायत मिली है। लगभग 40 दिनों के बाद शराब की दुकानों को भी खोलने की इजाजत मिली थी।