राज्य में दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है। इसमें बेरमो और दुमका है। इन दिनों राजधानी के सत्ता गलियारे में रघुवर दास को फ्रंट पर लाने की चर्चा हो रही है। बीते विधानसभा चुनाव में रघुवर दास, सहयोगी मंत्री रहे सरयू राय से जमशेदपुर पूर्वी से हार चुके हैं।
raghubar govt
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने स्किल इंडिया में हुए घोटाले की जांच की मांग की
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय स्किल इंडिया के तहत नौकरी के लिए केरल भेजी गयी महिलाओं से साथ लॉक डाउन के समय हुए अमानवीय व्यवहार के प्रति चिन्ता जताते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार से रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की अपील की
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि झारखंड में गरीबों, महिलाओं और युवाओं को अधिकाधिक रोजगार देने की आवश्यकता है। इसके लिए यहां ऐसे उद्योगों की स्थापना की जरूरत है, जिससे रोजगार का अधिक अवसर उत्पन्न हो सके।
ACB करेगा वित्तीय अनियमितता, राशि का गबन और दुरुपयोग मामले की जांच
झारखंड राज्य सहकारी बैंक के रांची शाखा और सरायकेला शाखा में वित्तीय अनियमितता, राशि का गबन और दुरुपयोग मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से कराई जाएगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने यह आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने वित्तीय अनियमितता के इस मामले में दोषी कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
पूर्व सीएम ने लगाई गुहार, हेमंत शुरू करें पुरानी योजना
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारे अन्नदाताओं को आर्थिक रूप से संबल बनाने और उन्हें छोटी-मोटी चीजों के लिए ऋण ना लेना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना की शुरुआत होने के बाद से किसानों को काफी राहत मिली थी। किसानों को सालाना पांच हजार से 25 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता मिल रही थी।
रघुवर श्रवण बने तो हेमंत बने राम
कहते हैं जो मंदिर-मस्जिद की यात्रा करवाए उसे पुण्य मिलता है। रघुवर जी ने अपने कार्यकाल में कुछ ऐसा ही किया, बुजुर्गों को तीर्थ कराया और सभी का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हुआ। अपने 5 साल के कार्यकाल में कई ऐसे काम किए जो सराहनीय है, पर चुनाव के परिणाम कुछ और बयान कर गए। वे अपनी सरकार ना बचा सके।