झारखंड भारतीय जनता पार्टी सोमवार को अपना नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर लेगी। इसके लिए सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गयी है। इसी को लेकर झारखंड बीजेपी मुख्यालय में सोमवार 24 फरवरी को होने वाले विधायक दल की बैठक से पहले प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई।
संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं बैठक में विधायक दल की बैठक की तैयारी के साथ साथ सांगठनिक चुनाव पर भी चर्चा की गई। ज्ञात हो कि बीजेपी को मण्डल से लेकर सभी जिले में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति करनी है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की भी नियुक्ति होनी है।
ज्ञात हो कि विधायक दल की बैठक के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। मुरलीधर राव के साथ साथ राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी सोमवार को विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे।