Read Time:1 Minute, 6 Second
राज्यसभा चुनाव के लिए झारखण्ड में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है। इसी क्रम में रविवार को दीपक प्रकाश ने भाजपा विधायक सरयू राय के आवास पर जाकर उनसे अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि विधानसभा में संख्या बल को देखते हुए कांग्रेस को अपना उम्मीदवार वापस लेकर एक उदहारण पेश करना चाहिए। वहीँ दीपक प्रकाश को समर्थन देने की बात पर उन्होंने कहा कि इस मामले में विचार-विमर्श करने के बाद ही फैसला लेंगे। लेकिन यह जरुर कहा कि मेरे कारण दीपक प्रकाश को कोई परेशानी नहीं होगी।
दीपक प्रकाश ने कहा कि सरयू राय से उनका पुराना व्यक्तिगत संबंध रहा है इसलिए समर्थन के आग्रह के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे।