Read Time:53 Second
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन में प्रत्येक झारखंडवासी की जीविका और जीवन की रक्षा हो सके इसके लिए सरकार अनेकों कदम उठा रही हैं। सभी सांसद, विधायक, जिला परिषद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यगण एवं महापौर, उपमहापौर, नगर अध्यक्ष तथा सभी मुखियागणों से अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके क्षेत्रों में चलाए जा रहे सभी तरीकों के राहत कार्यों एवं प्रत्येक पंचायत में शुरू किए जा रहे मुख्यमंत्री दीदी किचन का पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन करें ताकि जरूरतमंदों को भोजन एवं जरूरी सहायता उपलब्ध कराया जा सके।