कोविड 19 को रोकने के लिए पूरे देश में जारी लॉक डाउन की वजह से गरीब लोगों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना चलाई जा रही है। राज्य के सभी जिलों में दीदी किचन जरूरतमंद लोगों तक पका हुआ भोजन पहुँचाने का कार्य कर रही है। दीदी किचन के द्वारा खाना परोसते वक्त भी साफ सफाई एवं शोसल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। राज्य में अभी 6,883 दीदी किचन कार्य कर रही है। जिनके द्वारा रोजाना लाखों लोगों को पका हुआ भोजन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में इनके द्वारा 5,17,615 जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया है।
लॉक डाउन के दौरान राज्य में कोई भूखा न रहे इस हेतु खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा लोगों तक विभिन्न योजनाओं के तहत राशन एवं खाना पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ो के अनुसार अब तक राज्य में लगभग सभी राशन कार्ड धारकों को अप्रैल एवं मई माह का राशन वितरित किया गया है। वहीं नन पीडीएस के तहत 2,69,145 लोगों तक अनाज उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही 1,82,502 लोगों तक अनाज पहुंचाया गया है। दाल भात के विभिन्न योजनाओं में अब तक लाखों लोगों को खाना खिलाया गया है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न राहत कैम्पों में 2,33,155 प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है। एनजीओ एवं वॉलिंटियर्स के विभिन्न टीमों द्वारा राज्य में विभिन्न जगहों पर लाखों लोगों को खाना खिलाया गया है। साथ ही आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण भी जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है।