शिक्षण संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया कर रही शुरू

admin

लॉक डाउन 3.0 के बाद लॉक डाउन 4.0 की तैयारी शुरू हो गयी है। देश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। पूरा देश बंद पड़ा है। ऐसे में लोगों को लॉक डाउन के बाद देश पर आने वाले आर्थिक संकट की भी चिंता हो रही है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर शिक्षण संस्थान पर भी हो रहा है।

2 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

लॉक डाउन 3.0 के बाद लॉक डाउन 4.0 की तैयारी शुरू हो गयी है। देश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। पूरा देश बंद पड़ा है। ऐसे में लोगों को लॉक डाउन के बाद देश पर आने वाले आर्थिक संकट की भी चिंता हो रही है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर शिक्षण संस्थान पर भी हो रहा है।

राज्य के स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान बंद हैं। अप्रैल-मई का महीना शैक्षणिक सत्र की शुरुआत का माह होता है। लिहाजा, लॉकडाउन के बीच ही सुरक्षा की शर्तों के साथ इन स्कूल व कोचिंग संस्थानों के खोलने की भी मांग उठने लगी है। रांची के सेन्टर फ़ॉर बायोइन्फार्मेटिक्स ने हाल में ही लॉक डाउन 4.0 के शुरू होने से पहले नए सत्र के लिए ऑनलाइन एडमिशन का नोटिफिकेशन निकाला है। नोटिफिकेशन निकलने का कारण यह है कि जब भी लॉक डाउन समाप्त होगा तो उसके बाद संस्थान अपने सिलेबस को अपडेट रख सके। सेन्टर फ़ॉर बायोइन्फार्मेटिक्स वर्ष 2003 से चल रहा है। वही वर्तमान में यहां 360 के करीब छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

कॉलेज प्रबंधन पर भी लॉक डाउन का असर दिख रहा है। छात्रों के साथ शिक्षक एवं प्रबंधन को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रबंधन इन सब समस्या को ध्यान में रख कर ही छात्रों से नए सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाया है। बहरहाल यह सिर्फ एक कॉलेज की स्थिति है। ऐसे कई कॉलेज राज्य में है जिनका कमोबेस यही हाल है। सरकार को माजदूरों, उद्योगों, लघु उद्योगों के साथ शिक्षण संस्थान के प्रति भी संवेनशील होने की जरूरत है। ताकि लॉक डाउन समाप्त होने के बाद राज्य में आने वाली बेरोजगारी और आर्थिक तंगी की मार पर काबू पाया जा सके।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फूल और तालियों के साथ ठीक हुए मरीजों का बढ़ाया गया हौसला

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि पिछले दिनों जिन दो मरीजों की रिपोर्ट पोजेटिव प्राप्त हुई थी, इलाज के क्रम में पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरान्त एहितयात और सुरक्षा के तौर पर मरीजों के सैंपल को दूसरी बार जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें इनका रिपोर्ट दूबारा नेगेटिव आया है एवं ये पूर्णतः स्वस्थ पाए गए।