लॉक डाउन 3.0 के बाद लॉक डाउन 4.0 की तैयारी शुरू हो गयी है। देश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। पूरा देश बंद पड़ा है। ऐसे में लोगों को लॉक डाउन के बाद देश पर आने वाले आर्थिक संकट की भी चिंता हो रही है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर शिक्षण संस्थान पर भी हो रहा है।
राज्य के स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान बंद हैं। अप्रैल-मई का महीना शैक्षणिक सत्र की शुरुआत का माह होता है। लिहाजा, लॉकडाउन के बीच ही सुरक्षा की शर्तों के साथ इन स्कूल व कोचिंग संस्थानों के खोलने की भी मांग उठने लगी है। रांची के सेन्टर फ़ॉर बायोइन्फार्मेटिक्स ने हाल में ही लॉक डाउन 4.0 के शुरू होने से पहले नए सत्र के लिए ऑनलाइन एडमिशन का नोटिफिकेशन निकाला है। नोटिफिकेशन निकलने का कारण यह है कि जब भी लॉक डाउन समाप्त होगा तो उसके बाद संस्थान अपने सिलेबस को अपडेट रख सके। सेन्टर फ़ॉर बायोइन्फार्मेटिक्स वर्ष 2003 से चल रहा है। वही वर्तमान में यहां 360 के करीब छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
कॉलेज प्रबंधन पर भी लॉक डाउन का असर दिख रहा है। छात्रों के साथ शिक्षक एवं प्रबंधन को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रबंधन इन सब समस्या को ध्यान में रख कर ही छात्रों से नए सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाया है। बहरहाल यह सिर्फ एक कॉलेज की स्थिति है। ऐसे कई कॉलेज राज्य में है जिनका कमोबेस यही हाल है। सरकार को माजदूरों, उद्योगों, लघु उद्योगों के साथ शिक्षण संस्थान के प्रति भी संवेनशील होने की जरूरत है। ताकि लॉक डाउन समाप्त होने के बाद राज्य में आने वाली बेरोजगारी और आर्थिक तंगी की मार पर काबू पाया जा सके।