ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष अजय राय ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से यह मांग की है कि जब तक स्कूल फीस मामले में सरकार कोई निर्णय नहीं ले लेती है तब तक वो एक लिखित आदेश जारी करे कि कोई स्कूल अभिभावकों के ऊपर फीस जमा करने का दवाब न बनाये।
अजय राय ने कहा कि रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, देवघर, गिरिडीह, लोहरदग्गा, रामगढ़ से काफी संख्या में अभिभावकों ने शिकायत की है कि स्कूलों की ओर से लगातार नोटिस भेजा जा रहा है कि अभिभावक अप्रैल, मई माह का फीस जमा करें, जो अभिभावक फीस जमा नहीं कर रहे है उनके बच्चों का किताब कॉपी नहीं दिया जा रहा है। वहीं कई स्कूलों ने एनुअल फीस समेत तीन तीन माह का फीस भी एडवांस में जमा करवा लिया है और वर्तमान में करवा भी रहे है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की ओर से लॉक डाउन अवधि स्कूल फीस माफी पर कोई भी निर्णय 31 मई से पहले नहीं लेती है तो ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल दायर करेगी।