ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन ने सरकार से फीस माफी की अपील की

admin

ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष अजय राय ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से यह मांग की है कि जब तक स्कूल फीस मामले में सरकार कोई निर्णय नहीं ले लेती है तब तक वो एक लिखित आदेश जारी करे कि कोई स्कूल अभिभावकों के ऊपर फीस जमा करने का दवाब न बनाये।

courtesy: live mint
6 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष अजय राय ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से यह मांग की है कि जब तक स्कूल फीस मामले में सरकार कोई निर्णय नहीं ले लेती है तब तक वो एक लिखित आदेश जारी करे कि कोई स्कूल अभिभावकों के ऊपर फीस जमा करने का दवाब न बनाये।

अजय राय ने कहा कि रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, देवघर, गिरिडीह, लोहरदग्गा, रामगढ़ से काफी संख्या में अभिभावकों ने शिकायत की है कि स्कूलों की ओर से लगातार नोटिस भेजा जा रहा है कि अभिभावक अप्रैल, मई माह का फीस जमा करें, जो अभिभावक फीस जमा नहीं कर रहे है उनके बच्चों का किताब कॉपी नहीं दिया जा रहा है। वहीं कई स्कूलों ने एनुअल फीस समेत तीन तीन माह का फीस भी एडवांस में जमा करवा लिया है और वर्तमान में करवा भी रहे है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की ओर से लॉक डाउन अवधि स्कूल फीस माफी पर कोई भी निर्णय 31 मई से पहले नहीं लेती है तो ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल दायर करेगी।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड में अब तक 42,245 टेस्ट, संक्रमितों की संख्या 330

पूरे राज्य में अब तक 42,245 टेस्ट किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया है कि 19,686 प्रवासी श्रमिकों के टेस्ट किये गये हैं। इनमें से 147 पॉजिटिव मिले हैं। सभी प्रवासियों को कोरेंटिन किया जा रहा है।