राज्यसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है। जहां एक तरफ राजनीतिक दल तोड़ जोड़ में लग गए है वहीं दूसरी तरफ विधान सभा भवन और पुरे परिसर का सैनिटाइजेशन किया गया। 19 को राज्य सभा का चुनाव होना है। जिला प्रशासन ने गेल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा सेनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है।
पूरे झारखंड विधानसभा भवन को गेल इंडिया लिमिटेड की टीम ने अच्छी तरह सेनिटाइज किया। सैनिटाईजेशन के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग किया गया। सैनिटाइजेशन का पूरा काम गेल के फायर एंड सेफ्टी मैनेजर सौरव आनन्द की देखरेख में किया गया। बता दें कि गेल इंडिया लिमिटेड, रांची फायर एंड सेफ्टी टीम प्रतिदिन अलग-अलग इलाके में सैनिटाइजेशन का काम कर रही है।