Read Time:34 Second
देश मशहूर गायक भूपिंदर सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस बात की खबर उनकी पत्नी और सिंगर मिताली सिंह ने दी. भूपिंदर सिंह बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर होने के साथ-साथ गजल गायक भी थे. उनके फेमस गानों में ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, ‘नाम गुम जाएगा’, ‘प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया’, ‘हुजूर इस कदर’ शामिल हैं.