Read Time:40 Second
सीपीआई राज्य कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना पाठ सह संविधान में प्रदत अधिकारों पर परिचर्चा की गई , कार्यक्रम में पार्टी जे काफी लोग सामिल हुए जिन्होंने भारत के संविधान की उद्देशिका को एक साथ पढ़ उसे राह पर चलने की कसमें खाई । वही हेमंत सरकार से मांग की है विधानसभा परिसर में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाए ।