Read Time:1 Minute, 5 Second
22 दिसंबर रविवार शाम को झारखंड के मुख्यमंत्री ने राजधानी रांची के पुरलिया रोड स्थित आर्च बिशप हाउस में अपनी पत्नी गांडे विधायक कल्पना सोरेन पहुंच कर उन्होंने आर्च बिशप विसेंट आइद से मुलाकात कर क्रिसमस पर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी एवं केक काटकर जीसस क्राइस्ट का सांकेतिक जन्मोत्सव मनाया| वही पुरुलिया रोड स्थित लोयोला ग्राउंड में पांच दिवसीय आयोजित क्रिसमस मेले का समापन में भी विशेष रूप से शिरकत किया| वही CM के बड़े पुत्र भी लोयोला मैदान में आयोजित क्रिसमस मेले में कोयर दिल में शामिल हुए साथ ही और युवा मंडली के साथ कीबोर्ड बजाया|