एक निजी होटल के सभागार में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया| इस कार्यशाला मे विभिन्न जगहों के पर्यावरण विद् और इस क्षेत्र में काम करने वाले विशेषज्ञ उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड सरकार के वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यशाला में विशेष तौर पर भूगोल और समृद्ध जैव विविधताओं के साथ जलवायु संवेदनशील क्षेत्र पर निर्भरता के कारण जलवायु वैधता का सामना, एवं जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशीलता विषय पर विशेष तौर पर चर्चा की गई| कार्यक्रम में उपस्थित संबंधित विभागीय सचिव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के विभिन्न कारकों को किस प्रकार से कम किया जाए इस विषय को लेकर इस कार्यशाला में चर्चा की जा रही है| साथ ही जलवायु परिवर्तन में जो भी कारक सामने आ रहे हैं| उसके संबंधित विभाग उस विषय में काम करने के प्रति कैसे सचेत हो इस पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है|
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

Read Time:1 Minute, 36 Second