आगामी 1 फरवरी को केंद्र सरकार के द्वारा सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आम बजट पेश किया जाना है और इस आने वाले बजट पर देश के सभी राजनीतिक दलों को कहीं ना कहीं इच्छा अनुरूप बजट से उम्मीद है और इसे लेकर बजट पूर्व अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं | बजट से पूर्व कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है | कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि केंद्र झारखंड को पिछली बार की बजट में ठगने का काम किया है | इस बार भी यही उम्मीद है लेकिन उससे पहले यह कहना चाहेंगे कि केंद्र सरकार जो झारखंड का रॉयल्टी का जो 136000 करोड रुपए है उसे देने का प्रावधान पारित करें इसके साथ ही झारखंड जैसे पिछले राज्य पर भी बजट पर विशेष प्रावधान निकाले ऐसा ना हो कि बिहार में चुनाव है तो बजट में भारी राशि बिहार को दे और झारखंड केंद्रीय सत्ताधारी पार्टी का सरकार नहीं है तो झारखंड को ठगने का काम करें | वही सीपीआई के वरिष्ठ नेता एवं हजारीबाग पूर्व सांसद क्या कहना है कि केंद्र के द्वारा ले गए बजट मूल रूप से कृषक वर्ग, मजदूर वर्ग एवं युवा बेरोजगार वर्ग पर विशेष ध्यान रखते हुए इनके आर्थिक सुढ़ीरीकरण पर विशेष ध्यानदे |
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया

Read Time:1 Minute, 53 Second