आने वाले 13 फरवरी से 16 फरवरी तक श्री श्याम परिवार रांची के द्वारा श्री श्याम हवेली दुर्गाबाड़ी में श्री श्याम निशांत अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाना है | इसे लेकर राजधानी रांची के दुर्गाबाड़ी कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन संबोधित की गई एवं इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से इस चार दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत और विस्तृत जानकारी दी गई | आयोजक ने बताया कि विगत कई वर्षों से श्री श्याम परिवार के द्वारा श्री श्याम निशान महोत्सव का आयोजन किया जाता आ रहा है | इसी के तहत इस वर्ष भी आगामी 13 फरवरी से 16 फरवरी तक कार्यक्रम का आयोजन होना है |महोत्सव का शुभारंभ आने वाले गुरुवार 13 फरवरी को सुबह 10:00 बजे श्री गणेश पूजन के साथ किया जाएगा एवं संध्या 7:00 बजे सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा वहीं दूसरे दिन 14 फरवरी शुक्रवार को आचार्य और पंडितों के सानिध्य में देवी देवताओं का आवाहन और हवन पूजन की जाएगी | 15 फरवरी को भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा का आकर्षण 351 महिलाओं एवं पुरुष पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में श्री श्याम प्रभु के पवित्र निशान को लेकर नगर भवन करते हुए चलेंगे | कार्य क्रम का समापन 16 फरवरी को विशेष आकर्षण पुष्पों की होली संग इत्रों की वर्षा के साथ होगी |इस पूरे महोत्सव में रांची सहित आसपास के शहर से आए श्याम भक्त सम्मिलित रहेंगे |
13 से 16 फरवरी श्री श्याम परिवार रांची के द्वारा श्री श्याम निशांत अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाना

Read Time:2 Minute, 11 Second