झारखंड में फीस माफी को लेकर एक बार फिर आवाज उठने लगी है। लॉक डाउन के दौरान झारखंड के स्कूल, कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई लगभग ठप है। ऑनलाइन पढ़ाई की औपचारिकताएं निभाई जा रही है।
school fee
निजी स्कूल बच्चों और अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बढ़ाने लगे हैं
झारखण्ड में निजी स्कूल बच्चों और अभिभावकों पर प्रत्यक्ष-परोक्ष तौर पर फीस के लिए दबाव बढ़ाने लगे हैं। आजसू पार्टी स्कूलों के इस रवैये को लेकर सरकार से मांग कर रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि राज्य के शिक्षा मंत्री पिछले डेढ़ महीने के दौरान कम से कम दर्जन बार ये बयान दे चुके हैं कि लॉकडाउन में निजी स्कूल फीस नहीं लेंगे।