Read Time:1 Minute, 18 Second
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर रांची के निजी होटल के सभागार में झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद और वन विभाग के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे विभागीय पदाधिकारियों और अन्य प्रबुद्धजनों के अलावा बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना और बढ़ते प्रदूषण के प्रति सचेष्ट करना था। इस दौरान स्कूली बच्चों की प्रदूषण को लेकर चिंता और उसके नियंत्रण के उपायों पर उनके बुद्धि कौशल से आयोजनकर्ता काफ़ी प्रभावित दिखे। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, और समाज मे वही जरुरी बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे यहाँ जो कुछ सीखकर गए हैं, निश्चित रूप से उसका फायदा समाज को मिलेगा।