रेलवे ने एक जून से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की

admin

भारतीय रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। टिकट की बुकिंग 21 मई यानी आज से शुरू होगी। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एलान किया था कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है।

12 मई से ट्रेन संचालन होगा शुरू, रांची समेत 15 शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें

admin

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी साझा की है कि “रेलवे की योजना धीरे-धीरे 12 मई, 2020 से यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करने की है, जिसमें शुरुआत में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली को भारत के प्रमुख स्टेशनों से जोड़ेंगी। इन ट्रेनों में बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे शुरू होगी।” ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।