मां तो मां होती है!

admin

मां आखिर मां ही होती है। उसके दिल में जितना प्यार अपने बच्चे के लिए होता है उतना ही प्यार दूसरों के लिए भी होता है। आज मदर्स डे के दिन डेली मार्किट थाना क्षेत्र की महिलाओं ने घर से खाना बना कर थाना के पुलिस कर्मियों को खिलाया। उनका कहना है कि ये भी किसी के बेटे है और आज के इस कोरोना संकट में योद्धा बन कर देश सेवा में लगे है।