निवारणपुर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति सह सम्मान समारोह का आयोजन

editor_jharkhand
0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) की ओर से निवारणपुर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पार्टी के इकलौते विधायक जनार्दन पासवान, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान के साथ ही कई जिलों से जिलाध्यक्ष और कार्यकर्त्ता शामिल हुए. इस मौके पर एनडीए फोल्डर से जीतकर विधानसभा पहुंचे चतरा विधायक जनार्दन पासवान का कार्यकर्त्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया.. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा की लोक जनशक्ति पार्टी राज्य में अपनी उपस्थित मजबूती के साथ दर्ज करवाएगी इसी बाबत पार्टी बड़े पैमाने पर सदस्यता ग्रहण अभियान चलाएगी. वही विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से दिशा निर्देश मिला है की झारखण्ड में पार्टी और मजबूत हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए. गौरतलब है कि राज्य में एक सीट लोजपा को विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से दिया गया था और पार्टी ने 100% जीत का प्रतिशत रहा. इसी से उत्साहित होकर पार्टी झारखंड में मजबूती के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहती है

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इरफान अंसारी विभागीय सचिव और विभाग के अन्य अधिकारियों ने अस्पताल रिम्स का निरीक्षण

राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी विभागीय सचिव और विभाग के अन्य अधिकारियों ने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल […]